उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन गोरखपुर जंक्शन (Gorakhpur Junction railway station) है।
इसके साथ ही यह विश्व का सबसे लम्बा रेलवे स्टेशन भी है। यह दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म है। जिसकी लंबाई 1355 मीटर है।
गोरखपुर जंक्शन पर Platforms की संख्या 10 है और Tracks की संख्या 26 है। यह North Eastern Railway जोन में आता है।
गोरखपुर भारतीय रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग में भारत के टॉप सौ बुकिंग स्टेशनों में से एक है। यहाँ लगभग प्रतिदिन 189 से अधिक ट्रेनों को संचालन होता है। उत्तर प्रदेश (up) के कुछ अन्य रेलवे स्टेशन कानपुर सेंट्रल, वाराणसी जंक्शन, मथुरा जंक्शन, और मुगलसराय है।